तालिबान का काबुल पर कब्जे के बाद अभी भी अफगानिस्तान के पंजशीर पर नियंत्रण नहीं है। ऐसे में पंजशीर प्रांत पर कब्जे के लिए बड़ी संख्या में तालिबानी लड़ाके पहुंच रहे हैं। तालिबान ने भले ही काबुल पर कब्जा कर लिया हो, लेकिन अफगानिस्तान के पंजशीर इलाके में उसके मंसूबे कामयाब नहीं हो सके हैं। तालिबान को यहां पंजशीर के लड़ाकों से कड़ी टक्कर मिल रही है।
पंजशीर में विद्रोहियों की फौज मौजूद है। पंजशीर पर कब्जा तालिबान के लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि यहां अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद सीनियर विद्रोही लड़ाकों के साथ तालिबान को पस्त करने के लिए तैयार हैं।
अहमद मसूद का कहना है कि हम युद्ध और बातचीत दोनों के लिए ही तैयार हैं। उन्होंने कहा, हमने तालिबान को समझौते का न्योता भी दिया है। मसूद ने यह भी कहा है कि अगर तालिबान ने घाटी में घुसने की हिमाकत की तो वो उसका विरोध करेंगे।
वहीं दूसरी ओर तालिबान के प्रवक्ता जबील्ला मुजाहिद का कहना है कि उन्होंने पंजशीर प्रांत को घेरना शुरू कर दिया है। तालिबान की योजना पंजशीर के लोगों से बात करने की है। प्रवक्ता ने कहा, अभी तक तो वहां लड़ाई नहीं हो रही। हम पंजशीर के लिए शांतिपूर्ण समाधान खोजना चाहते हैं।