तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा है कि तालिबान को लेकर भारत को चिंता की कोई जरूरत नहीं है। शाहीन ने कहा कि अफगानिस्तान में चल रही भारत की परियोजनाओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। वह निश्चिंत होकर अपनी परियोजनाओं को पूरा कर सकता है। तालिबान ने कहा कि भारत की ऐसी परियोजनाएं जिनका उपयोग आम नागरिक करते हैं, उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा।