भाद्रपद की तृतीया को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है। महिलाएं यह व्रत पति की दीर्घायु के लिए रखती हैं तो युवतियां मनचाहा वर पाने के लिए महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और भगवान शिव, माता पार्वती की बालू या मिट्टी की मूर्ति बनाकर पूजन करती हैं। पूजन के दौरान दिन भर कुछ मंत्र जपती रहती हैं। आओ जानते हैं कि वे कौनसे मंत्र हैं। आप किसी भी एक मंत्र से पूजन और एक को दिनभर जपें।