सहारा-वन पर शुरू हो रहे राजश्री प्रोडक्शंस के नए शो "झिलमिल सितारों का आँगन होगा" में एक बार फिर राजश्री के अंदाज की प्रेम कहानियाँ परोसे जाने की तैयारी है। शो की कहानी आकाश के इर्द-गिर्द घूमती है जिसने अँगना से शादी करने के बाद घर-जँवाई बनकर रायचंद परिवार में कदम रखा है।
PR |