पुणे में फार्म हाउस लेना चाहती हूं - कृतिका सेंगर

धारावाहिक झांसी की रानी से मशहूर होने के बाद जीटीवी के पुनर्विवाह में आरती का किरदार निभा रही आरती ने रैपिड फायर राउंड में इस तरह जवाब दिए।

PR

आप अपने सपनों का घर कहां बनाना चाहेंगी?
अभी तक मैंने इस बारे में सोचा नहीं है। लेकिन जल्‍द ही लोनवाला या पुणे में एक फार्म हाउस लेना चाहती हूं।

पुनर्विवाह की आरती और कृतिका में क्‍या अंतर है?
बहुत अंतर है। उसमें बहुत धैर्य है और वह अपनी जिंदगी में कई लोगों से झगड़े तथा आलोचना को सह लेती है, लेकिन मेरे साथ कोई ऐसा करे तो मैं उन्‍हें सजा दूंगी।

सेट पर आप किस चीज को टालती आ रही हैं?
अपना आपा खोना।

कैसे हैं गुरमीत चौधरी?
गुरमीत पूरी तरह से प्रोफेशनल को-स्‍टार हैं।

तो फिर आखिरकार किसके साथ आपका नाम जोड़ा गया?
सरवर आहूजा जो पुनर्विवाह का हिस्‍सा तक नहीं हैं। बस हुआ यूं कि पुनर्विवाह के 100वें एपिसोड पर हमने एक साथ प्रवेश किया और एक साथ पार्टी से बाहर निकले। उसी के बाद सभी दूर चर्चे होने लगे।

आपका ड्रीम जॉब?
अभिनय ही मेरा ड्रीम जॉब है।

ऐसी कोई फिल्‍म जिसने आपको थिएटर से बाहर जाने पर मजबूर किया हो?
'घोस्‍ट राइडर-2'

आपको कौन-सा खेल खेलना पसंद है?
मुझे वीडियो गेम्‍स खेलना बहुत अच्‍छा लगता है।

अपने परफेक्‍ट दिन की व्‍याख्‍या करें...
सुबह जल्‍दी उठकर वर्क आउट के लिए जाना, फिर लौटकर कुछ घंटों की नींद निकालना। उसके बाद शॉपिंग के लिए जाना और फिर लांग ड्राइव।

इस समय प्रसारित होने वाले किस शो का हिस्‍सा बनना चाहेंगी?
'रब से सोणा इश्‍क', आखिर लंदन जाकर कौन शूटिंग नहीं करना चाहेगा?

अभिनेता राजेश खन्‍ना के लिए एक लाइन?
हमने एक रत्‍न खो दिया है, ईश्‍वर उनकी आत्‍मा को शांति दे।

आपके जीवन का क्‍या सिद्धांत है?
जो गुजर गया उसके बारे में न सोचें, वर्तमान में जिएं और हर पल का आनंद उठाएं।

वेबदुनिया पर पढ़ें