मेरा नाम करेगी रोशन : नया धारावाहिक

PR

जी टीवी पर 12 जुलाई से ‘मेरा नाम करेगी रोशन’ नामक नया धारावाहिक आरंभ होने जा रहा है। इस शो के सह-निर्माता जेडी मजीठिया ने दावा किया कि यह शो टेलीविजन का ग्रामर बदल देगा। उनका कहना है कि ये बात वे इसलिए नहीं कह रहे हैं क्योंकि यह उनका शो है बल्कि इसकी वजह है शो की थीम, इसके किरदार, संवाद और फिल्मांकन। जावेद अख्तर जो कि टेलीविजन के लिए लिखना पसंद नहीं करते हैं उन्होंने भी इस सीरियल की कहानी सुन इसका शीर्षक गीत लिख दिया।

अन्याय और असमानता के खिलाफ एक युवती के संघर्ष की कहानी इसमें दिखाई गई है, जिसे अपने भाइयों और समाज से लड़ना पड़ता है। रीत जो कि इस कहानी का मुख्य किरदार है को उसके पिता वो तमाम जिम्मेदारियाँ सौंपते हैं जो पहले शायद ही किसी औरत को दी गई हो। अपने दो बेटे होने के बावजूद रीत से मौत की दहलीज पर खड़े उसके पिता कहते हैं कि उसका अंतिम संस्कार वह करे। रुढ़ियों और मान्यताओं के खिलाफ जब वह खड़ी होती है तो पूरा समाज उसके विरोध में एकजुट हो जाता है। अयोध्या में इस सीरियल की शूटिंग की गई है।

लगान, पुकार, अपहरण जैसी फिल्मों में काम कर चुके यशपाल शर्मा इस धारावाहिक में ठाकुर कुलदी‍पसिंह का किरदार निभा रहे हैं। वे कहते हैं ‘जब मुझे ऑफर मिला तो मैंने कहा कि मैं टीवी सीरियल नहीं करता, लेकिन कहानी सुनने के बाद मैं ना नहीं कह सका। महीने में 25 दिन मुझे इसके लिए शूटिंग करना होगी और मैं फिल्में नहीं कर पाऊँगा, लेकिन मुझे इसका मलाल नहीं है। लगातार शूटिंग करना मुझे अच्छा लगता है क्योंकि इससे मैं 24 घंटे अपने कैरेक्टर में रहता हूँ।‘

रीत की भूमिका निभा रही हैं सना शेख, जो 5 वर्ष तक आरजे रही हैं। अनुभव और उम्र के मामले में वे सीरियल के अन्य कलाकारों से कम हैं। वे कहती हैं ‘विक्रम गोखले, लुबना सलीम और यशपाल शर्मा जैसे एक्टर्स से मुझे हर कदम पर सहयोग मिल रहा है। मैं यशपाल की बहन बनी हूँ। पिछले दिनों उन्होंने रशेज देखे तो मेरी एक्टिंग देख वे रो पड़े।‘ रीत का मानना है कि यह धारावाहिक देश की युवतियों को प्रेरणा देगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें