राखी सावंत की माँ जया सावंत किस एंगल से सेलिब्रेटी हैं? अगर उन्हें "बिग बॉस सीजन थ्री" में सेलिब्रेटी बताकर लाया गया है तो जाहिर होता है कि मंशा क्या है। आते ही जया सावंत ने अपनी बेटी के खिलाफ शिकायत का पिटारा खोल दिया। हो सकता है राखी इसका उत्तर दें और...
साठ देशों में "बिग ब्रदर" के नाम से चलने वाले इस शो का भारत में एक खास पैटर्न है। एक होना चाहिए गायक, सो संगीतकार इस्माइल दरबार हैं। एक होना चाहिए सेक्स बम सो शरलीन चोपड़ा को लिया गया है। उन्होंने खुद को सेक्सी कामवाली बाई कहा और उनकी नीयत उजागर हो गई। एक होना चाहिए देसी भैयन सो भोजपुरी फिल्मों के यश चोपड़ा और करन जौहर कमाल खान हैं जिन्होंने "देशद्रोही" जैसी फिल्म बनाकर राज ठाकरे एंड कंपनी को एक जवाब देना चाहा था।
फिर एक होना चाहिए मसखरा, सो राजू श्रीवास्तव हैं। बकाया में हैं- शमिता शेट्टी, पूनम ढिल्लन, बिदू दारासिंह, अदिति गोवात्रीकर, तनाज और उनके पति बख्तियार, एक जर्मन अदाकारा क्लोडिया। और हाँ, एक फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा जो औरत-मर्द की सीमा रेखा पर रहने वाली शख्सियत हैं। मल्टीस्टारर मसाला फिल्म की तरह इसमें सभी की पसंद का कुछ-न-कुछ है।
सवाल यह है कि क्या यह शो चलेगा? जवाब है एकदम सरपट दौड़ेगा। रविवार की रात ९ बजे, जब यह शो शुरू होकर जारी था, फराह खान अपने शो में शाहरुख को लेकर बैठी थीं। स्टार प्लस पर फराह का शो अमिताभ के आगे किसी ने नहीं देखा। शुरू के चंद मिनटों में ही अमिताभ ने ऐसा बाँधा कि दर्शक हिल भी नहीं पाए। एक तकनीकी चीज होती है, कैमरा लुक देना यानी कैमरे में देखकर इस तरह संवाद बोलना जैसे किसी जीते-जागते आदमी से बात की जा रही हो। इस फन में भी अमिताभ बेमिसाल हैं। वे कैमरे को मानो सम्मोहित कर लेते हैं।
इस शो के होस्ट के रूप में अमिताभ पहली बार सामने थे और उन्होंने जादू-सा कर डाला। बेशक, बहुत-से संवाद पहले से लिखे हुए थे, पर अमिताभ बच्चन से बेहतर उन्हें कोई नहीं बोल सकता था। "बिग बॉस" पहले भी हाई टीआरपी वाला शो था, मगर इस बार अमिताभ की मौजूदगी से तो कमाल ही हो गया है। किसी का शेर है- "वो लड़कपन के थे दिन और ये जवानी की बहार/ पहले भी रुख पर यही तिल था, मगर कातिल न था।" अब यह शो कातिल हो गया है। चौरासी दिन अब इससे बचना मुश्किल है।