लोकप्रिय शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के फाइनल की घड़ी आ चुकी है। अंतिम मुकाबला अनुष्का मनचंदा, जस्सी रंधावा और कैरोल ग्रेशियस के बीच होगा। खतरनाक स्टंटों को सफलतापूर्वक अंजाम देते हुए ये लड़कियाँ फाइनल में अपनी ओर से कोई कसर बाकी नहीं रखेंगी।
अनुष्का और जस्सी शुरुआत से अब तक डटी हुई हैं, जबकि कैरोल ने एक बार बाहर होने के बाद वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिये फिर इस मुकाबले में प्रवेश किया है। फाइनल में रोचक और नजदीकी मुकाबला देखने को मिलेगा।
सूत्रों का कहना है कि अंतिम बाजी अनुष्का के हाथ लगी है।