‘अंबर धरा’ में सुदेश बेरी का प्रवेश

PR
‘अंबर धरा’ धारावाहिक में जुड़वाँ बहनें अंबर और धरा एक और मुसीबत में फँसने वाली हैं। उनके पिता देव शुक्ला उनके जीवन में वापस आते हैं, जो उनको बचपन में छोड़ गए थे। वे एक वकील हैं।

पिता और सरकारी वकील की दमदार भूमिका में सुदेश बेरी हैं, जो खुद अपनी बीवी लता के लिए गड्‍ढा खोद रहे हैं। उनकी बीवी का किरदार मोना अम्बेगाँवकर निभा रही हैं। वे भी वकील हैं, जो अपनी बेटियों के लिए लड़ रही हैं।

‘अम्बर धरा’ में अपनी भूमिका के बारे में सुदेश का कहना है ‘जब मैंने पटकथा पढ़ी तो मुझे महसूस हुआ कि यह भूमिका चुनौती पूर्ण है। मैंने महसूस किया कि धारावाहिक में पिता की भूमिका करना एक चुनौती है जो एक वकील के रूप में वापस आया है। वास्तविक जीवन में मैं बहुत बातूनी आदमी हूँ इसलिए मैं लम्बे संवाद आसानी से बोल लेता हूँ। वकील की भूमिका के लिए यह अनुकूल बैठेंगे। मैं इसे करने का पूरा मजा ले रहा हूँ।‘

वेबदुनिया पर पढ़ें