‘कॉमेडी सर्कस’ में क्लौडिया के जलवे

बिग बॉस में अपने और टीवी एक्टर प्रवेश राणा के अफेयर से भारत में चर्चित हुई आइटम गर्ल क्लौडिया सिसला की सफलता का दौर शुरू हो चुका है। अपने डांस और खूबसूरती से सबको दीवाना बनाने वाली यह जर्मन बाला पिछले दिनों सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे कॉमेडी शो ‘कॉमेडी सर्कस के अजूबे’ में दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आई

अभी तक तो दर्शक उनके आइटम नंबर ‘बलमा’ के ही दीवाने हैं ऐसे में उन्होंने सोनी पर प्रसारित कॉमेडी शो ‘कॉमेडी सर्कस के अजूबे में’ पंहुच कर अपनी एक नई अदा भी दिखा दी कि वे डांस के साथ- साथ दर्शकों को हंसा भी सकती हैं।

PR
PR


कॉमेडी के इस आइटम गर्ल स्पेशल एपिसोड में क्लौडिया, पूर्वी जोशी , मंत्रा और राजीव मेहरा के साथ आई। जहां उन्होंने दर्शकों को हिंदी में बोलकर चौंका दिया। बाकि सभी कलाकार तो दर्शकों को हंसाते ही रहते हैं यह पहला अवसर था जब क्लौडिया दर्शकों को हंसा रही थी।

जज अर्चना पूरण सिंह और सोहेल की जगह आए अरबाज़ खान ने क्लौडिया की जमकर तारीफ की। जजेस ने उन्हें पूरे पूरे नंबर तो दिए साथ ही उनके हिंदी बोलने पर भी बेहद खुश हुए। दोनों ही जजों ने कहा की हमें उम्मीद नहीं थी की क्लौडिया इतनी अच्छी हिंदी बोल पाएंगी।

कॉमेडी के इस मंच पर क्लौडिया ने सबको हंसाने के साथ ‘बलमा’ गाने पर डांस कर सबका मनोरंजन किया। क्लौडिया धीरे - धीरे फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर जमा रही हैं। क्लौडिया जल्द ही एक पंजाबी फिल्म ‘यार परदेसी’ नामक फिल्म में दिखाई देगीं इसके अलावा वे हिंदी फ़िल्में भी कर रही हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें