उन्होंने शो का पोस्टर साझा करते हुए लिखा कि दिल्ली 1 अप्रैल को आपसे मिलूंगा। यो।’ इस पोस्टर में वे ‘द कपिल शर्मा शो’ के उनके लोकप्रिय किरदार डॉक्टर मशहूर गुलाटी के वेश में नजर आ रहे हैं। उनके और कपिल के बीच टकराव के बीच ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर कपिल से ‘जानवरों के अलावा इंसानों का भी सम्मान शुरू करने’ को कहा।
कपिल के शो में डॉक्टर गुलाटी और रिंकू भाभी के लोकप्रिय किरदार निभा चुके ग्रोवर ने लिखा कि यह एहसास कराने के लिए धन्यवाद कि यह आपका शो था और आपके पास किसी को कभी भी निकालने की शक्ति है। कपिल ने एक फेसबुक पोस्ट में इस झगड़े को ‘नोंकझोक’बताया था लेकिन ग्रोवर ने संकेत दिए कि उनके बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है। उन्होंने ग्रोवर से ट्विटर पर माफी मांगी और कहा कि अगर मैंने आपको बिना इरादे के चोट पहुंचाई तो मुझे खेद है। आपको पता है कि मैं आपको कितना पसंद करता हूं। मैं भी दुखी हूं। प्यार और सम्मान। (भाषा)