रमन राघव 2.0 कहानी है मनोविकृत किलर रमन्ना (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) की जो एक कातिल है। बड़ी बेरहमी से हत्याएं करता हैं। एसीपी राघवन सिंह (विकी कौशल) को उसकी तलाश है। जब यह भागदौड़ चल रही होती है तभी रमन्ना को पता चलता है कि राघवन उसी का रूप है। जब दोनों का सामना एक-दूसरे से होता है तो पता चलता है कि दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।