‘वक्त बताएगा’ से प्रसन्न मुकेश

PR
मुकेश खन्ना एक उम्दा अभिनेता हैं और कठिन भूमिकाओं को वे बखूबी निभा लेते हैं। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले नए धारावाहिक ‘वक्त बताएगा, कौन अपना, कौन पराया...’ में उन्हें बिश्वजीत रॉयचौधरी की भूमिका का प्रस्ताव मिला और मुकेश ने इसे स्वीकार कर लिया।

हालाँ‍कि इस धारावाहिक की कहानी तीन महिलाओं के इर्दगिर्द घूमती हैं, लेकिन मुकेश की भूमिका भी कम महत्वपूर्ण नहीं है। यह चरित्र एकदम दृढ़ है। जब सही या गलत का निर्णय लेना होता है तो वह कठोर निर्णय लेने से चूकता नहीं। कठोर दिखने वाला यह चरित्र दिल का कोमल भी है।

मुकेश खन्ना न केवल अपनी भूमिका से खुश हैं, बल्कि जिस तरह से कहानी को मनोरंजक तरीके से आगे बढ़ाया जा रहा है उससे प्रभावित भी हैं। वे कहते हैं ‘मैं एक अभिनेता हूँ और भूमिका स्वीकारने के मेरे कुछ मापदंड हैं। मैं कमजोर और नकारात्मक चरित्र कभी नहीं स्वीकारता हूँ। इस धारावाहिक जैसे किरदार मैं और भी निभाना चाहता हूँ।‘

वेबदुनिया पर पढ़ें