एक तरफ जहाँ दिल्ली में पर्यटकों के स्वागत के लिए नए-नए ऑफर्स निकाले जा रहे हैं, वहीं दिल्ली वालों को इस दौरान मिली लंबी छुट्टियों का फायदा पहुँचाने के लिए ट्रैवल एजेंसियाँ भी तैयार हैं। स्कूल-कॉलेजों की लंबी छुट्टियों को भुनाने के लिए ट्रैवल एजेंट्स तरह-तरह के ट्रैवल पैकेज निकाल रहे हैं।
ट्रैवल एजेंसियाँ दिल्ली वालों को इस दौरान दिल्ली से बाहर सैर करने जाने की सलाह दे रहे हैं। इस दौरान गोवा, हिमाचल, उत्तरांचल और दक्षिण के कई आकर्षक हॉली डे पैकेज निकाल रही हैं। इसी तर्ज पर बेस्ट वेस्टर्न देवस्थली रिजॉर्ट ने गोवा में आपके लिए फैमिली पिकनिक का इंतजाम किया है। तीन रात-4 दिन का यह पैकेज 4 लोगों के लिए है जिसकी कीमत है 45,600 रुपए।
इस तरह के और भी कई आकर्षक कॉमनवेल्थ गेम्स हॉली डे पैकेज इन दिनों ट्रैवल एजेंसियाँ ऑफर कर रही हैं। तो तैयार हो जाइए कॉमनवेल्थ का पूरा मजा लेने के लिए।