मप्र भारत में जल्द ही सबसे अच्छा पर्यटन प्रदेश होगा, इसके लिए चहुंमुखी प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले कुछ ही सालों में मध्यप्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से बढ़ा है और पर्यटन निगम ने अपनी महती भूमिका निभाते हुए देश भर में मप्र की एक अलग पहचान कायम की है। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने एयर टैक्सी की शुरुआत करना अपने आपमें एक नई मिसाल है। यह बात गि दिनों पर्यटन मंत्री तुकोजीराव पवार ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर कही।
भोपाल में होटल जहांनुमा पैलेस में मप्र पर्यटन सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पवार ने टूर ऑपरेटर एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राज्य स्तरीय पर्यटन सम्मान से नवाजा। पर्यटन के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले 36 लोगों को विभिन्न श्रेणियों के पुरस्कारों से नवाजा गया।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पवार ने कहा कि मप्र एक ऐसा प्रदेश है जिसमें पर्यटन के विविध रंग हैं। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में मप्र पर्यटन विकास निगम प्रदेश का सर्वाधिक आय देने वाला विभाग बनेगा। उन्होंने कहा कि एयर-टैक्सी को आगरा-खजुराहो से जोड़ने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। साथ ही फिल्म पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।