आर्थिक विशेषज्ञ और वेबदुनिया के सीएफओ राजीव सिंघी का इस संबंध में कहना है कि जीएसटी के बाद यह पहला बजट है। हालांकि जीएसटी को लेकर व्यापारियों में स्वीकार्यता तो बढ़ी है, लेकिन चुनौतियां कम नहीं हैं। सबसे बड़ी चुनौती ग्रोथ रेट की है। अर्थव्यवस्था में गति नहीं दिखाई दे रही है। बेरोजगारी की समस्या बरकरार है।