देश के मौजूदा हालातों के बीच सबकी नजर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर टिकी हुई है। राष्ट्रपति का अभिभाषण एक तरह से मोदी सरकार के आने वाले समय का विजन डॉक्यूमेंट कहा जा सकता है जिसमें सरकार की नीतियों की भी झलक देखने को मिलेगी। राष्ट्रपति सुबह 10.55 बजे संसद भवन पहुंचेंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा के सभापति उनकी अगुवाई करेंगे।
लोकसभा स्पीकर की अपील- बजट सत्र को शांतिपूर्ण चलाने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सर्वदलीय बैठक में सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से चलाने के लिए सभी दलों से सहयोग देने की अपील की है। बैठक के बाद लोकसभा स्पीकर ने ट्वीट किया कि सभी दलों के नेताओं ने सदन के भीतर जनहित में ज्यादा से ज्यादा विधायी कामकाज किए जाने को लेकर आश्वस्त किया है।
शनिवार को पेश होगा आम बजट- बजट सत्र के दूसरे दिन यानी कल शनिवार को संसद में आम बजट पेश होगा। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण संसद में मोदी 2.0 सरकार के कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेंगी। आर्थिक मोर्चों पर कई तरह की चुनौतियों से जूझ रहे देश को वित्तमंत्री के बजट से बड़ी उम्मीदें हैं। वित्तमंत्री अपने बजट भाषण में अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए बड़े ऐलानों का बूस्टर दे सकती हैं।