Budget 2020 : IPO के जरिए LIC की हिस्सेदारी बेचेगी सरकार
शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (13:05 IST)
नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में ऐलान किया कि केंद्र सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में अपनी हिस्सेदारी को बेचेगी। बजट में इस ऐलान के बाद विपक्ष ने हंगामा किया।
वित्तमंत्री ने कहा कि 15वें वित्त आयोग ने अपनी रिपोर्ट दे दी है, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया गया है।
वित्तमंत्री ने कहा कि 2020-21 के लिए जीडीपी का अनुमान 10 प्रतिशत का है। इस वित्तीय वर्ष में खर्च का अनुमान 26 लाख करोड़ रुपए का है।