बजट में सरकार ने पेट्रोल पर 2.50 रुपए और डीजल पर 4 रुपए प्रति लीटर कृषि सेस लगाने की घोषणा की है। इससे लोगों की जेब पर सीधा असर पड़ने की संभावना है। ऐसा माना जा रहा है कि डीजल पर सेस बढ़ने से मालभाड़ा और किराए में वृद्धि हो सकती है, इसका सीधा असर आम आदमी पर होगा।
जानकारों की मानें तो इससे रोजमर्रा के सामान के दाम भी बढ़ सकते हैं। इनमें दाल-चावल, आटा, शकर, आदि सभी रोज की जरूरत से जुड़ी वस्तुएं शामिल हैं। दूसरी ओर, पेट्रोल-डीजल की कीमतें पहले से ही आसमान पर हैं।
घरेलू बाजार में सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल सोमवार को 86.30 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा। मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी इसकी कीमत क्रमश: 92.86 रुपए, 87.69 रुपए और 88.82 रुपए प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रही।
डीजल की कीमत दिल्ली में 76.48 रुपए प्रति लीटर पर टिकी रहीं जो 30 जुलाई 2020 के बाद का रिकॉर्ड स्तर है। इसकी कीमत मुंबई में 83.30 रुपए, चेन्नई में 81.71 रुपए और कोलकाता में 80.08 रुपए प्रति लीटर पर रहीं।