नई दिल्ली। PM-Kisan Samman Nidhi : भारत सरकार किसानों को सीधा लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री किसान निधि की शुरुआत की थी। इसमें 2000 रुपए की तीन किस्त किसानों के खातों में सीधे जमा की जाती है। अब माना जा रहा है कि किसानों को दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी की जा सकती है। इसे बढ़ाकर 8000 रुपए किया जा सकता है। इसे लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि इसे लेकर अभी क कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। जानते हैं क्यों सरकार बढ़ा सकती है राशि।
चुनावों से पहले किसानों को तोहफा : खबरों के मुताबिक 8वीं किस्त में बढ़ी हुई राशि मिल सकती है। इसी वर्ष मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होना है। इसे देखते हुए माना जा रहा है कि मोदी सरकार पीएम किसान निधि की राशि में बढ़ोतरी कर सकती है।
ऐसे में माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवंटित पुराने बजट से 75,000 करोड़ रुपए का इस्तेमाल करके लाभार्थी किसानों को 2,000 रुपए और बढ़ाकर दे सकती है। Edited by Sudhir Sharma