Defence Sector के लिए Budget में 6.21 लाख करोड़ का आवंटन, राजनाथ ने बजट को सराहा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 23 जुलाई 2024 (17:00 IST)
Defence Sector : सरकार ने मंगलवार को 2024-25 के रक्षा बजट (defence budget) के लिए 6,21,940 करोड़ रुपए आवंटित किए, जो पिछले साल के 5.94 लाख करोड़ रुपए से अधिक है। पूंजीगत व्यय (Capital expenditure) 1,72,000 करोड़ रुपए निर्धारित किया गया है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए रक्षा क्षेत्र का कुल बजट भारत सरकार के कुल बजट का 12.9 प्रतिशत है।

ALSO READ: कैसे खत्म होगा आतंकी नेटवर्क, अमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों को बताया
 
राजनाथ सिंह ने वित्तमंत्री को धन्यवाद दिया : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में कहा कि घरेलू पूंजी खरीद के लिए 1,05,518 करोड़ रुपए का आवंटन रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को और गति प्रदान करेगा। सिंह ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि जहां तक रक्षा मंत्रालय के लिए आवंटन की बात है, मैं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को 6,21,940.85 करोड़ रुपए के सर्वाधिक आवंटन के लिए धन्यवाद देता हूं, जो 2024-25 के लिए सरकार के कुल बजट का 12.9 प्रतिशत है।

ALSO READ: General Budget 2024: एमपी के उद्योग जगत ने बजट को खुलकर सराहा, व्यापारिक संगठनों की संतुलित प्रतिक्रिया
 
सीमा सड़क संगठन के लिए 30 प्रतिशत अधिक आवंटन : उन्होंने कहा कि 1,72,000 करोड़ रुपए का पूंजीगत परिव्यय सशस्त्र बलों की क्षमताओं को और मजबूत करेगा। घरेलू पूंजीगत खरीद के लिए 1,05,518.43 करोड़ रुपए का प्रावधान आत्मनिर्भरता को और बढ़ावा देगा। सिंह ने कहा कि मुझे खुशी है कि सीमा सड़क संगठन के लिए पूंजीगत मद में पिछले बजट की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक आवंटन किया गया है। बीआरओ को 6,500 करोड़ रुपए का यह आवंटन हमारे सीमावर्ती बुनियादी ढांचे को और गति देगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख