sasta mahanga in budget : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में मोदी सरकार 3.0 का दूसरा बजट पेश किया। उन्होंने बजट में कई वस्तुओं पर से कस्टम ड्यूटी घटाने का एलान किया। इस वजह से जीवन रक्षक दवाओं समेत कई वस्तुओं के दाम कम हो जाएंगे।
वित्त मंत्री ने LCD, LED पर कस्टम ड्यूटी 5 प्रतिशत से घटाकर 2.5 प्रतिशत की। इससे एलसीडी, एलईडी टीवी सस्ते होंगे। कैंसर समेत 6 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी में छूट दी गई है। इन दवाओं के दाम घटेंगे।
लिथियम आयन से कस्टम ड्यूटी घटाने से बैट्री सस्ती होगी। इससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। ईवी और मोबाइल की बेट्री बाजार में सस्ती मिलेगी।
चमड़े से बने सामान सस्ते होंगे। मेडिकल उपकरण भी सस्ते होंगे। बुनकरों के बनाए कपड़े सस्ते होंगे। समुद्री उत्पाद भी सस्ते होंगे।