हिन्दू युवा वाहिनी ने 6 सीटों पर उतारे प्रत्याशी

शनिवार, 28 जनवरी 2017 (17:30 IST)
गोरखपुर (उत्तरप्रदेश)। हिन्दू युवा वाहिनी ने उत्तरप्रदेश के पूर्वी जिलों में 6 विधानसभा सीटों पर भाजपा के खिलाफ उम्मीदवार खड़े करने की घोषणा की है, हालांकि मोर्चे के संस्थापक भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने इस कदम का समर्थन नहीं किया है।
 
वाहिनी के राज्य अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि हमने राज्य के पूर्वी क्षेत्र के 3 जिलों में 6 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। वाहिनी ने पडरौनी, खड्डा, कसया (सभी कुशीनगर), पनियारा (गोरखपुर) तथा सिसवा और फरेंदा (महाराजगंज) से प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है। इन सभी 6 सीटों पर भाजपा भी अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।
 
संपर्क करने पर योगी ने कहा कि वाहिनी सामाजिक संगठन है और उसके राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश करने की कोई योजना नहीं है तथा जो लोग राजनीति में घुस रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि यह अवैध है और वाहिनी की नीतियों और विचारों के खिलाफ है। 
 
दूसरी ओर सुनील सिंह ने कहा कि वाहिनी हिन्दुत्व एजेंडे पर काम कर रही है। भाजपा में विशेषकर योगी के संसदीय क्षेत्र में मजबूती से मांग हो रही थी कि योगी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें