UP Election 2022 : फ्री बिजली देने का फॉर्मूला केवल मुझे आता है और कोई नहीं दे पाएगा : अरविंद केजरीवाल

अवनीश कुमार

रविवार, 2 जनवरी 2022 (20:00 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के लखनऊ के स्मृति उपवन पार्क में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनावी सभा को संबोधित किया। केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि योगी सरकार के कोरोना मिसमैनेजमेंट की पूरी दुनिया में थू-थू हुई, इसलिए इन्होंने अमेरिका की मैग्जीन में विज्ञापन देने में करोड़ों रुपए फूंक दिए।

अगर इन्होंने अच्छा काम किया होता तो इन्हें इश्तिहार नहीं देने पड़ते। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया यूपी स्कूल देखने आए तो पुलिस लगाकर उन्हें रोक दिया। मैं तो योगी आदित्यनाथजी को चुनौती देता हूं। दिल्ली के किसी भी स्कूल का निरीक्षण कर लें।

योगीजी तो फिलहाल प्रचार में करोड़ों रुपए फूंक रहे। दिल्ली में मेरी सरकार के 106 होर्डिंग लगे हैं और योगी जी की 850 लगी है। मुझे राजनीति करना नहीं आता सिर्फ और सिर्फ काम करना आता है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में हमारी पार्टी की सरकार बनी तो सभी नागरिकों को अयोध्या की मुफ्त यात्रा और रहने-खाने का पूरा खर्च हम उठाएंगे।

हम लोग दिल्ली से अभी तक दो हजार लोगों को अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए भेज चुके हैं। उन्होंने कहा कि मैं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी का परम भक्त हूं और उनके सपनों को साकार करूंगा। आजादी के 75 वर्ष बाद भी सरकारों ने लोगों को जानबूझकर अनपढ़ रखा। मैं सभी को अच्छी शिक्षा दूंगा। बेरोजगारों को हर साल 10 लाख नौकरियां दूंगा।

उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो 300 यूनिट फ्री बिजली और 18 साल से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को हर महीने 1000-1000 रुपये देने का काम करूंगा।उन्होंने अखिलेश यादव का बगैर नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि फ्री बिजली देने का फार्मूला केवल मुझे आता है और कोई नहीं दे पाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी