BJP के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा, भोगनीपुर MLA का टिकट कटने से मचा हंगामा

अवनीश कुमार

शुक्रवार, 28 जनवरी 2022 (19:04 IST)
कानपुर देहात। कानपुर देहात की भोगनीपुर सीट को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने भोगनीपुर से विधायक विनोद कटियार का टिकट काटते हुए कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले पूर्व सांसद राकेश सचान को प्रत्याशी बनाए जाने की सूचना मिलते ही जिले में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं भाजपा के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए बीजेपी पर दबाव बनाते हुए कहा कि पार्टी अपने इस फैसले को वापस ले नहीं तो भोगनीपुर सीट पर बीजेपी के कार्यकर्ता बीजेपी को ही हरवाने का काम करेंगे।

जमकर हुआ हंगामा : कानपुर देहात में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में प्रदेश सह प्रभारी सुधीर गुप्ता के होने की जानकारी होते ही कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सह प्रभारी के सामने ही जमकर हंगामा किया। इस दौरान भोगनीपुर से बीजेपी विधायक विनोद कटियार के समर्थकों के साथ भाजपा कार्यकर्ता व भाजयुमो कार्यकर्ता विरोध पर उतर आए और राकेश सचान को हराने के साथ ही इस्तीफा देने की बात कहने लगे।

कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी पर आरोप लगाते हुए कह रहे थे कि षड्यंत्र के तहत विधायक विनोद कटियार का टिकट काटकर बाहरी व्यक्ति को दिया गया है और वह व्यक्ति जो कल तक भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा पर सवाल खड़ा कर रहा था, उसे दल ने सम्मान दे दिया है,  यह सम्मान उसके लिए उचित नहीं है।अगर पार्टी ने अपना निर्णय नहीं बदला तो कार्यकर्ता राकेश सचान को हराने का काम करेंगे।

कौन हैं राकेश सचान : राकेश सचान ने वर्ष 2009 में फतेहपुर सीट से समाजवादी पार्टी से लोकसभा का चुनाव जीता था। इसके बाद 2019 में टिकट न मिलने पर नाराज होकर वे सपा की साइकल से उतर गए थे और समाजवादी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। लंबे समय तक कांग्रेस में रहने के बाद बृहस्पतिवार को उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी