खबरों के अनुसार, क्षेत्र में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान ममता बनर्जी कुछ देर अपनी गाड़ी से उतरकर नारेबाजी कर रहे युवकों को देखती रहीं। युवक 'ममता बनर्जी वापस जाओ, वापस जाओ' नारा लगा रहे थे। हालांकि पुलिस ने काला झंडा दिखाने वाले युवक को सड़क से साइड कर मुख्यमंत्री के काफिले को आगे बढ़ाया।