बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को चुनाव में चाचा शिवपाल के द्वारा मांगी गई सीटें देने के लिए भी तैयार हो गए हैं और अखिलेश यादव ने यह भी संकेत दिया है कि शिवपाल सिंह यादव के लोगों को और एडजस्ट किया जाएगा और शिवपाल सिंह यादव के खेमे के लोग सपा के सिंबल पर भी लड़ सकते हैं।
गौरतलब है कि 2017 विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद यादव परिवार में दूरियां आ गई थीं, जिसके बाद शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी छोड़ दी थी और चाचा-भतीजे के बीच लंबे समय से राजनीतिक जंग चल रही थी, जिसके चलते यादव परिवार भी दो खेमे में बंट गया था।