केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 12 नवंबर से दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर

Webdunia
गुरुवार, 11 नवंबर 2021 (14:58 IST)
वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 12 नवंबर को  दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री 12 नवंबर को बड़ालालपुर स्थित हस्तकला संकुल में पार्टी की चुनाव प्रबंधन टीम की एक बैठक को संबोधित करेंगे। बैठक के बाद शाह लंका क्षेत्र स्थित अमेठी कोठी में रात्रि विश्राम करेंगे। दूसरे दिन गृहमंत्री हस्तकला संकुल में ही गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग के कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
 
जिलाध्यक्ष ने बताया कि बैठक में उत्तरप्रदेश के 403 विधानसभा प्रभारियों के साथ ही सभी जिलाध्यक्ष, प्रभारी और क्षेत्र अध्यक्ष भाग लेंगे। साथ ही बैठक में केंद्रीय मंत्री और उत्तरप्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन महामंत्री सुनील बंसल सहित अन्य लोग भी शामिल होंगे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख