यूपी में दूसरे चरण के लिए तेज हुआ चुनाव प्रचार, अल्मोड़ा और कासगंज में पीएम मोदी की रैली

शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022 (08:53 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में पहले चरण के मतदान के बाद अब सभी दलों ने दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा समेत सभी राजनीतिक दलों ने दूसरे चरण की 55 सीटों पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
 
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को अल्मोड़ा और कासगंज में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने गुरुवार को ट्वीट किया, 'यूपी, उत्तराखंड और गोवा के लोगों का आज के स्नेह के लिए धन्यवाद। कल, 11 फरवरी को अल्मोड़ा और कासगंज में रैली को संबोधित करेंगे।
 
अखिलेश यादव, योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह, केशव प्रसाद मौर्य समेत कई दिग्गज भी अपने अपने दलों के लिए आज प्रचार करेंगे। 
 
दूसरे चरण में पश्चिम उत्तर प्रदेश के 9 जिलों में सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर मतदान होगा। दूसरे चरण में शामिल जिलों में मुस्लिम और दलित मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी है।
 
2017 के चुनाव में दूसरे चरण की इन सीटों में सपा को 27 सीटों पर जीत मिली थी। भाजपा ने 13 पर और बसपा ने 11 सीटों पर जीत हासिल की थी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी