बिडेन अपने पूर्व बॉस ओबामा के साथ शनिवार को मिशिगन में प्रचार करेंगे। वे अश्वेत नागरिकों के केंद्र माने जाने वाले फ्लिंट और डेट्रॉयट शहर में रैलियां निकालेंगे। 2016 के चुनाव में इस क्षेत्र में ट्रंप की जीत हुई थी। मिशिगन और अन्य हिस्सों में ट्रंप की जीत से पैदा हुई निराशा की यादें डेमोक्रेटों के दिमाग में बनी हुई हैं।
फ्लिंट का प्रतिनिधित्व करने वाले डेमोक्रेट डेन किल्डी ने कहा कि वे कई महीने से चाह रहे थे कि बिडेन या ओबामा इलाके में प्रचार करने आएं। मिशिगन के अश्वेत मतदाताओं पर विशेष रूप से जोर दिया जा रहा है। फ्लिंट और डेट्रॉइट में 4 साल पहले करीब 15 प्रतिशत ही मतदान हुआ था। अगले सप्ताह होने वाले चुनाव में बिडेन को अश्वेत मतदाताओं का बड़े स्तर पर समर्थन मिलने की आस है। हालांकि ट्रंप ने भी उनसे उम्मीद लगा रखी हैं।