उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस और अर्थव्यवस्था दोनों कई तरीकों से आपस में जुड़े हुए हैं। अमेरिका में कोरोनावायरस से 90 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 2,30,000 लोगों की मौत हो चुकी है। इस महामारी के कारण अर्थव्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा गई है।
विस्कॉन्सिन में घर बनाने और उनकी मरम्मत का काम करने वाले ठेकेदार डेविड ने कहा कि वे अपने कारोबार के 25 साल में पहले कभी इतना व्यस्त नहीं रहे जितना वे इस समय हैं। डेविड ने कहा कि मेरे सभी सहकर्मियों के पास आगामी 6 माह के लिए काम है। डेविड के सहकर्मी अगस्टो ने कहा कि लॉकडाउन के बाद बाजार में तेजी आई है। एथन, डेविड और अगस्टो में से कोई भी कोरोनावायरस से पैदा हुई स्थिति के लिए ट्रंप को दोषी नहीं मानता और उनका कहना है कि इसमें किसी का दोष नहीं।
पेन्सिलवेनिया में एक छोटा रेस्तरां चलाने वाले प्रिंस ने कहा कि कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी किसी के हाथ में नहीं है तथा हमारे लिए ऐसे राष्ट्रपति को मत देना अहम है, जो यह सुनिश्चित कर सके कि हमारे पास नौकरियां हों और हमारे कारोबार चालू रहें। (भाषा)