अगर आप क्रेडिट-डेबिट कार्ड लेने की सोच रहे हैं, क्योंकि किसी ने आपको उसके फायदे गिना दिए हैं और कहा है कि वह मुफ्त में मिलता है तो जरा सचेत हो जाएं। मुफ्त कुछ भी नहीं होता है। अत: ग्राहकों को चाहिए कि वे बैंक नियमों व शर्तों की पूरी जानकारी रखें।
लगभग सभी बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर तेल भरवाने पर सरचार्ज लगता है। वैसे तो अधिकतर बैंक क्रेडिट कार्ड देते समय ही ये साफ कर देते हैं कि सरचार्ज रिफंड होता है। लेकिन अगर बैंक ऐसी जानकारी न दे तो तो उससे स्पष्ट जरूर कर लें।
अधिकतर बैंक एक निश्चित सीमा तक ही सरचार्ज रिफंड देते हैं, जैसे हो सकता है कि आपको कम से कम 500 और अधिक से अधिक 5000 रुपए के ट्रांजेक्शन पर सरचार्ज रिफंड मिले। साथ ही हो सकता है कि आपको 1 महीने में 100 या 200 या बैंक की तरफ से कोई और तय रकम ही सरचार्ज के रूप में वापस मिले। अत: इस बारे में बैंक से सारी मालूमात कर लिया जाना ही उचित रहेगा।