नई दिल्ली। अगर आपके पास भी घरेलू गैस सिलेंडर का कनेक्शन है तो यह खबर आपके काम की है। इस खबर को पढ़कर आप भी खुश हो जाएंगे। क्यूआर कोड आधारित सिलेंडर इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा लॉन्च किया गया है। इससे आप सिलेंडर को ट्रैक और ट्रेस कर सकेंगे।
इंडियन ऑइल के चेयरमैन श्रीकांत माधव ने बताया कि अगले 3 महीनों में सभी घरेलू गैस सिलेंडर पर क्यूआर कोड होगा। विश्व एलपीजी सप्ताह 2022 के अवसर पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह एक क्रांतिकारी बदलाव है, क्योंकि ग्राहक एलपीजी सिलेंडर को ट्रैक कर सकेंगे। क्यूआर कोड नए सिलेंडर पर लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि क्यूआर कोड के जरिए ग्राहक सिलेंडर के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकेंगे। उदाहरण के लिए सिलेंडर को कहां रिफिल किया गया है और सिलेंडर से संबंधित कौन से सुरक्षा परीक्षण किए गए हैं। मौजूदा सिलेंडर पर लेबल के जरिए क्यूआर कोड चिपकाया जाएगा जबकि नए सिलेंडर पर वेल्ड किया जाएगा।