नई दिल्ली। रेल यात्रा के दौरान जरा सी लापरवाही से कई बार लोगों की जान पर बन आती है। अगर रेल यात्री कुछ बातों का ध्यान रखें तो हादसों का शिकार होने से बचा जा सकता है। दक्षिण रेलवे ने भी ट्वीट कर यात्रियों से अपील की है कि रेल यात्रा के दौरान थोड़ी सावधानी रखें और अपनी यात्रा को सुरक्षित बनाए। आइए डालते हैं उन 6 बातों पर नजर जिनका रेल यात्रा के दौरान ध्यान रखा जाना चाहिए...
4. रेलवे परिसर में घूमते समय हेडफोन का इस्तेमाल नहीं करें।
5. आप अपने साथ ही अन्य यात्रियों का भी ध्यान रखें। अगर कोई यात्री इस तरह की गलती करता है तो उसे तुरंत टोकें। इस तरह आप एक बेशकीमती जान बचा सकते हैं।