SBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट, बताए बैंकिंग फ्रॉड से बचने के 9 तरीके

शुक्रवार, 24 जनवरी 2020 (09:29 IST)
नई दिल्ली। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ग्राहकों को बैंकिंग फ्रॉड से बचाने के लिए टिप्स दी है। इन टिप्स का पालन कर आप बैंकिंग फ्रॉड्स से बच सकते हैं। 
 
SBI ने अपने ट्विटर अकाउंट पर स्पष्‍ट कहा है कि वह अपने ग्राहकों से कभी भी यूजर आईडी, पिन, पासवर्ड, सीवीवी, ओटीपी, वीपीए (यूपीआई) जैसी संवेदनशील जानकारी नहीं मांगता है। ऐसे में हर ट्रांजेक्शन करते वक्त इन बातों का ख्याल रखें। जानिए SBI ने फ्रॉड से बचने के लिए कौन-कौन से तरीके बताएं हैं...
 
- ATM या POS मशीन पर कार्ड उपयोग करते समय कीपैड को कवर करने के लिए उसके ऊपर हाथ रख लें। 
- पिन या कार्ड डिटेल किसी भी व्यक्ति से शेयर ना करें। 
- कार्ड पर अपना पिन कभी ना लिखें। 
- उन मेल्स, कॉल्स या मैसेजों का कभी जवाब ना दें, जिनमें कार्ड या पिन संबंधी डिटेल्स मांगी गई हो।
- पिन के रूप में अपने बर्थडे, फोन या अकाउंट नंबर का इस्तेमाल ना करें। 
- अपनी ट्रांजेक्शन स्लीप को डिस्पोज कर दें या सुरक्षित स्थान पर रखें। 
- ट्रांजेक्शन शुरू करने से पहले यह जांच लें कि कहीं आसपास स्पाय कैमरा तो नहीं है। 
- ATM या POS मशीन पर कार्ड उपयोग करते समय की पैड मैनिपुलेशन, शोल्डर सर्फिंग और हिट मैपिंग से सावधान रहें। 
- ट्रांजेक्शन अलर्ट के लिए साइन अप जरूर करें।  

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी