ट्रांसफॉर्मर से उठी चिंगारी से खाक हुआ पूरा गांव, 200 घर जलकर राख

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 22 मई 2025 (11:17 IST)
200 houses burnt to ashes in Badaun fire: यूपी के बदायूं जिले के सहसवान क्षेत्र के टप्पा जामनी गांव में बुधवार देर रात को आंधी के चलते ट्रांसफॉर्मर से उठी चिंगारी ने देखते ही देखते पूरे गांव के लगभग 200 घरों को अपने चपेट में ले लिया और पूरा गांव राख का ढेर तब्दील हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक गांव के लोगों ने भागकर अपनी जान बचा ली लेकिन एक व्यक्ति आग में झुलसकर घायल हो गया और सैकड़ों की संख्या में पालतू पशु जलकर मर गए।
 
झुलसे व्यक्ति को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है। पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कर शुरू कराया। हालांकि दमकल की गाड़ियां जब तक गांव पहुंचीं, तब तक पूरा गांव राख में तब्दील हो चुका था।ALSO READ: भीषण आग में भी मां ने सीने से लिपटाए रखे बच्चे, जिंदा खाक हो गए, 17 लोगों की मौत
 
जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने बताया कि तेज आंधी की वजह से यह हादसा हुआ है। पुलिस प्रशासन दमकल, मेडिकल की सारी टीम और एम्बुलेंस घटनास्थल पर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। एक व्यक्ति सामान्य रूप से झुलस गया है।ALSO READ: हैदराबाद में चारमीनार के पास बिल्डिंग में भीषण आग, 17 की मौत

उन्होंने बताया कि हालांकि बड़ी संख्या में जानवरों की मौत होने की बात कही जा रही है। इस नुकसान का जल्द से जल्द मूल्यांकन करके प्रभावित लोगों को मुआवजा दिलाया जाएगा और जिन लोगों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें भी मदद दी जाएगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी