bloody conflict in fatehpur : फतेहपुर (Fatehpur) जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के तहरीरपुर चौराहे पर वर्चस्व की लड़ाई में 2 पक्ष आमने-सामने आ गए और खूनी संघर्ष हुआ जिसमें मौके पर ही गोली लगने से 3 लोगों की जान चली गई। इस तिहरे हत्याकांड (triple murder case) से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक एक ही परिवार के हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। ग्रामीणों की भीड़ और किसान नेताओं के पहुंचने की सूचना पर क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस अधिकारी मौके पर : इस ट्रिपल मर्डर से पूरे इलाके में दहशत फैली हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही कौशाम्भी सहित फतेहपुर जनपद की फोर्स मौके पर पहुंच गई। घटना की जानकारी देते हुए ADG भानु भास्कर ने बताया कि ट्रिपल मर्डर को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अभी तक गोलीबारी करने वाले 5 लोगों के नाम सामने आए हैं जिनमें पूर्व प्रधान सुरेन्द्र उर्फ मुन्नू बेटा पीयूष सिंह, भाई सज्जन सिंह, भूपेंद्र सिंह और विवेक सिंह के नाम शामिल हैं। पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़े 3 लोगों को गिरफ्तार करते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है।
आरोपियों के घर चले बुल्डोजर : मृतक की मां व प्रधान रामदुलारी ने पुलिस को बताया कि पूर्व प्रधान मुन्नू दबंग है और वह प्रधानी की रंजिश रखता आ रहा है। पहले भी कई बार वह हमारे परिवार पर जानलेवा हमले कर चुका है जिसमें हम लोग बाल-बाल बच गए। लेकिन आज उसने हमारे घर में दीया जलाने वाला नहीं छोड़ा है। अब हमारी सरकार से मांग है कि आरोपियों के घर में बुल्डोजर चलाया जाए।