Ayodhya UP News : अयोध्या धाम मंडल के अंतर्गत सुल्तानपुर जनपद की महिला प्रधान रिंकू सिंह व बहराइच जनपद की दो महिला प्रधान श्रीमती उमा देवी व श्रीमती किरन शुक्ला को गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में होने वाली परेड को देखने के लिए विशेष रूप से अपने जीवनसाथी के साथ आमंत्रित किया गया है। इस बार प्रदेश से 106 मेहमानों को परेड देखने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस वर्ष गणतंत्र दिवस की परेड में मुख्य अतिथि के रूप में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो होंगे।
सुल्तानपुर जनपद के दूबेपुर ब्लॉक कटावा ग्राम सभा महिला ग्राम प्रधान रिंकू सिंह, जो कि स्वयं भी शिक्षित हैं। वे परस्नातक पास हैं जिन्होंने अपने गांव का सर्वांगीण विकास कराने, महिला शक्तिकरण, महिला जागरूकता, कन्या शिक्षा एवं गांव के विकास हेतु सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना, इसके साथ ही जनहित के कार्यों के चलते इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह में मेहमान के रूप में आमंत्रित की गई हैं।
सुल्तानपुर जनपद के जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने वेबदुनिया को जानकारी देते हुए कहा कि जनपद के दूबेपुर ब्लॉक के कटावा गांव की प्रधान रिंकू सिंह अपने गांव के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं, साथ ही गांव के लिए सरकार की योजनाओं को पहुंचाने व उनका क्रियान्वयन कराने के साथ उसका लाभ ग्रामवासियों को मिले, इसके लिए वे समर्पित रहती हैं।
इन तीनों महिला प्रधानों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि उनके ग्राम में होने वाले विकास कार्यों में गुणवत्ता महत्वपूर्ण है, जिससे ये कभी समझौता नहीं करती हैं। इन्होंने अपने गांव में शिक्षा को काफी बढ़ावा दिया, ख़ासकर कन्याओं की शिक्षा को लेकर, इसके साथ ही गांव के विकास के लिए विकास योजनाओं का सही से क्रियान्वयन करना ग्रामवासियों को उसका लाभ दिलाना, अपने गांव को मॉडल गांव के रूप मे विकसित करना, स्वागत द्वार बनवाना, पंचायत भवन का निर्माण करना, बेहतरीन तालाब, प्राथमिक विद्यालय का निर्माण करना, ग्रामवासियों को उनका हक दिलाना, विकास की योजनाओं से सभी को परिचित कराते हुए उसका लाभ दिलवाना इनके प्रमुख कार्य हैं।