UP: 2 ट्रकों के बीच कार फंसने से 4 छात्रों समेत 5 लोगों की मौत, कार को काटकर शवों को निकाला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 (15:06 IST)
Accident in Kanpur: कानपुर के पनकी इलाके में रूमा-भौंती फ्लाईओवर पर सोमवार की सुबह तेज गति से जा रहे 2 ट्रकों के बीच एक कार के फंस जाने से एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के 4 छात्रों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब छात्र अपने कॉलेज जा रहे थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि क्षतिग्रस्त कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया।ALSO READ: हाथरस में हाईवे पर भीषण दुर्घटना, 15 लोगों की मौत, 13 घायल
 
उनके अनुसार मृतक छात्रों की पहचान आयुषी पटेल (कम्प्यूटर साइंस की प्रथम वर्ष की छात्रा), गरिमा त्रिपाठी (कम्प्यूटर साइंस की द्वितीय वर्ष की छात्रा), सतीश कुमार (कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष के छात्र) और प्रतीक सिंह (इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के चतुर्थ वर्ष के छात्र) के रूप में हुई है। चालक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
 
सिंह ने बताया कि चारों छात्र एक कार में सवार होकर पीएसआईटी (प्रणवीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) जा रहे थे और पनकी के पास उनकी कार 2 ट्रकों के बीच फंस गई। इस भीषण दुर्घटना में 4 छात्रों और 1 ड्राइवर समेत 5 लोगों की मौत हो गई। डीसीपी ने बताया कि जानलेवा दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और क्षतिग्रस्त कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया।ALSO READ: पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत
 
उन्होंने बताया कि दोनों ट्रकों के चालक दुर्घटना के बाद ट्रक छोड़कर फरार हो गए। उनकी तलाश की जा रही है। दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया गया है। डीसीपी ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख