Bees attack: मिर्जापुर के मड़िहान क्षेत्र स्थित झरीनगर पौधशाला में एक अप्रत्याशित घटना घटी तो हड़कंप मच गया। वन विभाग के 54 ट्रेनी दरोगा (54 trainee inspectors) यूपी के ललितपुर से विशेष प्रशिक्षण के लिए आए हुए थे। प्रशिक्षण क्षेत्र का मुआयना करके वापस लौटते समय ये सभी प्रशिक्षु दरोगा मधुमक्खियों के झुंड के हमले (attacked by a swarm of bees) का शिकार होने के चलते भागने लगे। आसपास के स्थानीय लोगों ने आग जलाकर ट्रेनी दरोगा को बचाया और अस्पताल पहुंचाया।
गंभीर रूप से घायलों की लगातार निगरानी : जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक कुल 54 प्रशिक्षुओं में से 4 की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायलों में मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पांडेय और अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) राजेश श्रीवास्तव भी शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक सभी घायल दरोगाओं की स्थिति स्थिर है। गंभीर रूप से घायलों की लगातार निगरानी की जा रही है।
मधुमक्खियों के छत्ते पर किसी पक्षी ने चोंच मार दी थी : वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक मधुमक्खियों के छत्ते पर किसी पक्षी ने चोंच मार दी जिससे मधुमक्खियों का झुंड उत्तेजित हो गया और उसने वहां से गुजर रहे ट्रेनी वन विभाग के दरोगा को अपनी चपेट में ले लिया हमला। हालांकि इस मामले के लिए वन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा एक जांच कमेटी बनाई जा रही है, जो घटना की विस्तृत जांच करेगी। वहीं प्रशासन ने भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचाव के लिए और अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।