UP : अमेठी में पेड़ से लटका मिला दलित युवक का शव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 25 मई 2025 (23:54 IST)
Amethi Uttar Pradesh News : अमेठी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित युवक का शव बाग में आम के पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला। युवक गांव में रहकर ही खेती व घर की देखरेख करता था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
 
पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक मोहनगंज थाना क्षेत्र के सैम्बसी गांव निवासी अमित कुमार पासी (18) का शव गांव के निकट बाग में पेड़ से बंधे फंदे पर लटका मिला। अमित गांव में रहकर ही खेती व घर की देखरेख करता था। उसके पिता की लगभग छह वर्ष पूर्व खेत में काम करते समय जहरीले जीव के काटने से मौत हो गई थी।
ALSO READ: MP : दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, सरपंच सहित 8 लोगों पर FIR
थाना मोहनगंज के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी