लखनऊ। उत्तरप्रदेश की रोडवेज बसों की खराब हालत पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर पर रोडवेज बस की फोटो पोस्ट करते हुए योगी सरकार पर तंज कसते हुए निशाना साधा है। जिसके बाद समाजवादी पार्टी और बीजेपी के कार्यकर्ता व नेता सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं।
क्या लिखा है ट्विटर पर? : रोडवेज बसों की खराब हालत पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर पर ट्वीट पर लिखा- 'खटारा सरकार की खटारा बस'। जिसके बाद समाजवादी पार्टी और बीजेपी के कार्यकर्ता व नेता सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
जहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं कि भाजपा सरकार टैक्स के पैसे का भ्रष्टाचार करके अपनी जेबें भरती है। जनता पूरा टिकट भी दे और खटारा सरकारी बस में सफर भी करे, तो वहीं बीजेपी के एमएलए ज्ञान तिवारी ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए ट्विटर पर लिखा है कि 'जब भाजपा को मुद्दों से न हरा सके तो झूठ का सहारा लेना पड़ा। यही दुष्प्रचार है। एक्सीडेंट हुई बस का फोटो खिंचवाना पड़ा, मतलब हद है, जनता देख रही है।'
यूपीएसआरटीसी ने दिया जवाब : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सोशल मीडिया पर यूपीएसआरटीसी ने फोटो के संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि 'सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रायबरेली डिपो द्वारा अवगत कराया गया कि संदर्भित बस कानपुर से लखनऊ आते वक्त पीछे से किसी वाहन द्वारा टक्कर मार दिए जाने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई, जो क्षेत्रीय कार्यशाला लखनऊ मरम्मत हेतु भेजी गई थी।