मिर्जापुर में बैंक गार्ड को गोली मारी, कैश लेकर बदमाश फरार, घटना सीसीटीवी में कैद

हिमा अग्रवाल
मंगलवार, 12 सितम्बर 2023 (18:46 IST)
Axis Bank Robbery Case: उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। दिनदहाड़े 2 बाइक सवार 4 बदमाशों ने ऐक्सिस बैंक के बाहर वैन से कैश लूटकर गार्ड समेत 3 लोगों को गोली मार दी। गोली चलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने हिम्मत जुटाते हुए बदमाशों को अपने कैमरे में कैद कर लिया है, वहीं यह पूरी घटना बैंक के सीसीटीवी में कैद हो गई।
 
घटना की जानकारी मिलते ही जिले के तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मिली जानकारी के मुताबिक बैंक के गार्ड की मौत हो गई है। घटना मंगलवार दोपहर कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर स्थित ऐक्सिस बैंक के बाहर की है।
 
बैंक के एटीएम के लिए वैन में 22 लाख रुपए लाए गए थे। लेकिन बैंक के अंदर पैसा पहुंचने से पहले घात लगाए 2 बाइक पर सवार बदमाशों ने वैन पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने वैन का गेट खुलते ही हवाई फायरिंग शुरू कर दी जिससे अफरा-तफरी मच गई। गार्ड जयसिंह ने बदमाशों को ललकारते हुए विरोध किया तो फलस्वरूप बदमाशों ने फायर खोल दिए जिसमें बैंक के गार्ड, कैशियर और अन्य 2 लोगों को गोली लगी है।
 
2 बाइकों पर हेलमेट लगाए 4 बदमाशों ने भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में फिल्मी स्टाइल में असलहा लहराते हुए घटना को अंजाम दिया। ऐक्सिस बैंक बिंध्याचल शाखा से लगभग 22 लाख रुपए कैश लेकर वैन में गार्ड जयसिंह और कैशियर बेलतर क्षेत्र स्थित ऐक्सिस बैंक के मुख्य शाखा में जमा करने के लिए आए। लेकिन जैसे ही बैंक के गेट पर वैन लगाकर कैश का संदूक और बैग निकाला, वैसे ही बदमाशों ने लूटपाट शुरू कर दी।
 
गार्ड जयसिंह के विरोध करने पर उसे गोली मार दी। पास ही खड़े कैशियर और एक अन्य व्यक्ति भी गोली की चपेट में आ गए। शोरगुल सुनते ही आसपास के लोग बदमाशों के पीछे दौड़े लेकिन वे फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने भागते हुए बदमाशों का फोटो अपने मोबाइल में कैद कर लिया। पुलिस अधिकारी सीसीटीवी के जरिए बदमाशों की पहचान में जुटे हैं, वहीं मिर्जापुर के चारों तरफ नाकाबंदी करके चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख