सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा, योगी जी का नारा था ठोंक दो, आज भाजपाइयों ने पुलिस को तबियत से ठोंका! इटावा में भाजपा विधायक और जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में भाजपा नेताओं ने एसपी सिटी को थप्पड़ मारा, पत्थरबाजी की, पुलिस पिट रही है, सत्ताधारी गुंडों के आगे हाथ जोड़ रही है, ये जंगलराज की परिभाषा नहीं तो और क्या है?