यूपी के गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई के मामले में ट्विटर समेत 9 पर FIR

बुधवार, 16 जून 2021 (09:21 IST)
गाजियाबाद। उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में स्थित लोनी इलाके में बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई के मामले में पुलिस ने ट्विटर समेत 9 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। ये एफआईआर मामले को सांप्रदायिक रंग देने के आरोप में की गई है।
 
पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद जुबैर, राना अय्यूब, द वायर, सलमान निजामी, मसकूर उस्मानी, समा मोहम्मद, सबा नकवी के साथ ही  के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
 
गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि पुलिस द्वारा मामला पूरी तरह से स्पष्ट किए जाने के बावजूद ट्विटर  ने गलत ट्वीट  को हटाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया।
 
एफआईआर में कहा गया है कि इन सभी लोगों ने ट्विटर पर घटना की सत्यता को जांचे बिना ही घटना को सांप्रदायिक रंग दे दिया और इनके द्वारा शांति को अस्त व्यस्त करने और धार्मिक समूहों में विभाजन के उद्दश्य से संदेश प्रचारित किए जाने लगे।
 
गाजियाबाद पुलिस ने कहा कि ये घटना पीड़ित और शरारती तत्वों के बीच व्यक्तिगत विवाद की वजह से हुई। पुलिस ने बताया कि शरारती तत्वों में हिंदु और मुस्लिम दोनों ही संप्रदाय के लोग शामिल थे लेकिन आरोपियों ने घटना को इस तरह पेश किया की दोनों धार्मिक समूहों के बीच तनाव पैदा हो। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी