पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024 (20:00 IST)
Shahjahanpur crime news: उत्तर प्रदेश पुलिस ने दोस्त की सुहागरात के वीडियो के जरिए उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान शिवम मिश्रा के रूप में हुई है।
 
पुलिस के अनुसार, मिश्रा के सुझाव पर ही पीड़ित ने पिछले साल फरवरी में अपनी सुहागरात का वीडियो रिकॉर्ड किया था। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने कहा कि बाद में शिवम ने धोखे से वीडियो हासिल कर लिया और पीड़ित को ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग करने लगा। ALSO READ: रीवा में पति संग पिकनिक मनाने गई महिला से गैंगरेप, 100 से ज्यादा हिरासत में
 
कुमार ने कहा कि कई बार शिवम ने अपने दोस्त से रुपए ऐंठे फिर और रुपए न देने पर वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने शिवम मिश्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (हमला), 504 (जानबूझकर अपमान) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया। उन्होंने बताया कि मामले में पीड़ित के बयान तथा साक्ष्यों के आधार पर अन्य सुसंगत धाराएं जोड़ी जा सकती हैं। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala  

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख