मोबाइल फोन चार्ज करते समय लगा करंट, 12 साल की लड़की की मौत

सोमवार, 5 जून 2023 (10:49 IST)
Uttar Pradesh News : उत्तरप्रदेश में बलिया जिले के सैदपुरा गांव में 12 वर्षीय किशोरी की मोबाइल फोन चार्ज करते समय करंट लगने से मौत हो गई। इस दिल दहला देने वाले से गांव में हड़कंप मच गया।
 
पुलिस के अनुसार, खेजुरी थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव में मानसी (12) शनिवार शाम अपने घर पर मोबाइल चार्ज करते समय बिजली के तार के संपर्क में आ गई थी और करंट लगने से झुलस गई थी। घटना के बाद परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रविवार को उसकी मौत हो गई।
 
थाना प्रभारी वीपी पांडेय ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी