आजमगढ़। उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पर जमकर बरसे। अखिलेश ने कहा कि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा देने वाली सरकार आज बेटियों का सम्मान भूल गई। महिला पहलवान धरने पर बैठी है, अब यह सरकार कहां है। यह चुनावी नारा सिर्फ महिलाओं की वोट पाने के लिए था, वोट मिल गई, इसलिए अब बहन-बेटियों से वोट लेकर अब उनकी चिंता नही है।
अखिलेश यादव आजमगढ़ में 3 अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए बीजेपी सरकार को घेरा। अखिलेश बोले उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आजमगढ़ को बार-बार आतंक की नर्सरी बताते है। योगी का बुलडोजर सिर्फ गरीब, पिछड़े और मुसलमानों पर ही चलेगा। भले ही बीजेपी के लोग सौ खून कर दें सब माफ है, उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं होगा। ये सब भारतीय जनता पार्टी की रणनीति का हिस्सा हैं। भारतीय संस्कृति में सबको मिल-जुलकर रहने का मंत्र दिया गया है, लेकिन बीजेपी के लोग नफरत की राजनीति कर रहे हैं।
सपा के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हाल ही में हुए नगरीय चुनावों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराध की चर्चा करते हुए अन्य सरकारों को घेरते रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री खुद यह भूल गए कि उनके ऊपर दर्ज मुकदमों की फेहरिस्त लंबी-चौड़ी है।