इंस्पेक्टर मुगलपुरा अमित कुमार का कहना है कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक बैंक में भीड़ ज्यादा होने के कारण धक्का-मुक्की होने लगी, जिसके चलते गार्ड की बंदूक जमीन पर गिरने से चल गई। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हालांकि सभी घायल खतरे से बाहर हैं। वहीं, पुलिस ने बैंक से सीसीटीवी फुटेज हासिल की है और जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी। यूनियन बैंक की इसी शाखा में सोमवार को एक कोरोना पाजिटिव बैंक में प्रवेश पा गया था। इसके बाद से बैंक में एक बार में 10 ग्राहकों को ही अंदर भेजा जा रहा था।