मेरठ। हस्तिनापुर के गंगा में आज मंगलवार सुबह एक नाव गंगा नदी में समा गई। घटना के समय नाव में 15 लोग सवार थे जिनमें से 10 लोगों ने तैरकर अपनी जान बचा ली जबकि 5 लोगों की तलाश जारी है। नाव डूबने की सूचना जैसे ही मेरठ जिला मुख्यालय पर पहुंची तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में डीएम समेत पुलिस के अधिकारी हस्तिनापुर रवाना हो गए, वहीं गंगा नदी में लापता लोगों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मेरठ जिले से लगभग 45 किलोमीटर दूर हस्तिनापुर क्षेत्र में भीमकुंड गंगा घाट के पास 15 लोगों से भरी एक नाव गंगा नदी में डूब गई। नाव सवार लोग हस्तिनापुर क्षेत्र में गंगा के एक किनारे से दूसरे किनारे पर चांदपुर बिजनौर की ओर से लोग सुबह में नाव से जा रहे थे। गंगा नदी की तेज धार से भीमकुंड घाट का एप्रोच रोड टूटकर एक पुल के पिलर से टकरा गया। पिलर से टकराने के कारण नाव गंगा में डूब गई।
नदी में नाव का अवैध रूप से संचालन हो रहा है। ग्रामीण गंगा के एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए नाव का सहारा लेते है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि नाव में लोगों के साथ बाइक भी रखी हुई थी। नाव सवार 10 लोग तैरकर और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकल आए। 5 लोगों को ढूंढने के लिए पीएसी गोताखोरों की मदद ली जा रही है।